वर्ष 1938 में जनपद फतेहगढ़ के स्वागत द्वार पर राजकीय बालिका हायर सेकंडरी स्कूल की स्थापना हुई। एवम 1945 में इसे उच्चीकृत कर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ कर दिया गया।
जनपद फर्रुखाबाद में जन्मी आधुनिक युग की मीरा के नाम से विख्यात भारतीय सहियाकाश में दीप शिखा सी जाज्वलय, सुप्रसिद्ध छायावादी कवियित्री, कुशल अध्यापिका एवम प्रयाग महिला विद्यापीठ की संस्थापिका की स्मृति में दिनांक 7/1/22 को विद्यालय का नाम परिवर्तित कर महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ कर दिया गया।